22 मई 2025 - 19:37
गुजरात मे 8000 से अधिक घरों पर चल बुलडोज़र, ओवैसी ने उठाए सवाल 

ओवैसी ने पूछा कि कहां जाएंगे ये गरीब, इस देश में गरीबों का क्या होगा। अगर गरीब, हिंदू है, मुसलमान है और दलित है तो आज वह रोड पर है। अगर चलो मान भी लो कि बांग्लादेशी हैं तो फॉरेन ट्रिब्यूनल क्यों है?

गुजरात में भाजपा सरकार ने ग़रीब हिन्दू मुसलमानों के 8000 से अधिक मकानों पर बुलडोज़र चला दिया है जिस पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने गंभीर सवाल उठाए हैं। 

ओवैसी ने अहमदाबाद के चंदोला में बुलडोजर चलाने पर बीजेपी सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि 30 सालों से हिंदू मुसलमान मिलकर इस इलाके में रहते आए हैं लेकिन, अब सरकार ने 4 हजार से 8 हजार घरों को तोड़ दिया। 

ओवैसी ने कहा कि इन्हें तोड़ने के बाद कहा गया कि यहां से बांग्लादेशी निकले हैं। अरे भाई! 25 साल से वहां आप हुकूमत कर रहे हैं। आपने वहां से कुछ लोगों को उठाया और आधे से ज्यादा को छोड़ दिया, ये कहकर कि वह भारतीय नागरिक हैं, मगर आपने 4 हजार से लेकर 8 हजार तक झोपड़ियों और घरों को तोड़ दिया। 

ओवैसी ने पूछा कि कहां जाएंगे ये गरीब, इस देश में गरीबों का क्या होगा। अगर गरीब, हिंदू है, मुसलमान है और दलित है तो आज वह रोड पर है। अगर चलो मान भी लो कि बांग्लादेशी हैं तो फॉरेन ट्रिब्यूनल क्यों है?

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला झील के किनारे बड़े लेवल पर डिमोलीशन कैंपेन चलाया गया था। जिसमें भाजपा सरकार ने एक ही दिन में 50 बुलडोजर की मदद से 8500 मकानों और झुग्गियों को तोड़ डाला था। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha